कांकेर ,02 मार्च । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान’’ अभियान के चतुर्थ चरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शेष सभी पात्र हितग्राहियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर घर के किसी भी सदस्य का होना अनिवार्य है। परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
यह भी पढ़े :-पेयजल की समस्या वाले गांव में शुरू होगा पानी पहुंचाने का काम
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड से किसी भी प्रकार की आकस्मिक चिकित्सकीय उपचार में सहायता के लिए बीपीएल परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपए तक मुक्त चिकित्सकीय इलाज का प्रावधान है एवं एक वर्ष समाप्त होने के बाद आगामी वर्ष पुनः हितग्राही के परिवार को 5 लाख रुपए तक की मुक्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी। इसी प्रकार एपीएल परिवारों को भी प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होती है।
[metaslider id="347522"]