सदस्यों ने की बाजार मूल्य को 2019-20 की निर्धारित दरों पर यथावत रखे जाने की अनुशंसा

कोण्डागांव,02 मार्च। जिला कार्यालय में  गुरूवार को छत्तीसगढ़ बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धातां के पुनरीक्षण हेतु जिला मूल्याकंन समिति की बैठक कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से बाजार मूल्य को 2019-20 की निर्धारित दरों पर यथावत रखे जाने की अनुशंसा की। ज्ञात हो कि विगत 3 वर्षो से बाजार मूल्यों को यथावत रखा गया है। जिसमें इस वर्ष भी वृद्धि नही करने की अनुशंसा की गई है। इस वित्तीय वर्ष में कुल राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 5 करोड़ रखा गया था।

यह भी पढ़े :-CG NEWS : ड्यूटी से गायब पटवारियों पर गिरी गाज, एक पटवारी सस्पेंड, दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी, देखें आदेश…

जिसका 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। आगामी 01 माह में शेष लक्ष्य भी पूर्ण होने के संबंध में जिला पंजीयक द्वारा जानकारी दी गई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला पंजीयक जगदलपुर सत्या कश्यप, उपपंजीयक कोण्डागांव नरेन्द्र सिंह नाग, ईई पीडब्लूडी ए.आर मरकाम, ईई जल संसाधन टी आर मेश्राम, अधीक्षक भू-अभिलेख विजय प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धन लक्ष्मी वैध, नगर पालिका राजस्व प्रभारी रामशंकर पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]