छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन,पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों को भूखंड आवंटित करने मुख्यमंत्री देंगे जवाब

रायपुर। कल से शुरू हुए बजट सत्र( budget session) में आज से सवालों की बौछार शुरू होगी। प्रश्नकाल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM bhupesh baghel ) का सामना करेंगे। मुख्यमंत्री के पास के विभागों ऊर्जा, जनसंपर्क, वित्त व सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़े सवाल लगाए गए हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकारों को भूखंड आवंटित करने, सरकार द्वारा मीडिया को जारी विज्ञापन का बजट, खनिज अयस्क, प्रदेश में निजी कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटन, ट्रांसफार्मर खरीदी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, स्थाई व अस्थाई कृषि पंपो के लिए प्राप्त आवेदन, भेंट मुलाकात में की घोषणाओं के संबंध में प्रश्न पूछे गए है।

पेयजल आपूर्ति की जानकारी( information) मांगी गई

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरु से जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों, पेयजल समस्या दूर करने हेतु कार्ययोजना,सी मार्ट की संख्या समेत खरीदी बिक्री व फायदे नुकसान की जानकारी, पेयजल आपूर्ति की जानकारी मांगी गई है।