छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन मांगों को लेकर करेगा 3 मार्च को प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक 28 फरवरी को शिक्षक सदन घंटाघर में हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सर्वसम्मति से 4 मांगों को लेकर मार्च में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। बैठक में समस्त तहसील, ब्लॉक संयोजक व विभिन्न संगठनों के जिला, ब्लॉक अध्यक्षों के साथ आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक कर रणनीति बनाने पर भी निर्णय लिया।

बैठक में केआर डहरिया, जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौर, ओम प्रकाश बघेल, अशोक कुमार कश्यप, विनोद कुमार यादव, एनके राजवाड़े, आरडी केसकर, महेंद्र सिंह कंवर, बीएल निराला, अनूप सिंह कोराम, सीपी पाटले, एमके मिश्रा, एलएन मिश्रा, तीजराम कुर्रे, मान सिंह राठिया, शंकर साव, सुरेश कुमार द्विवेदी, आरडी श्रीवास, एसएन शिव उपस्थित थे।

बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 3 मार्च को तानसेन चौक कोरबा में दोपहर 3 बजे एकत्र होकर मांगों के समर्थन में रैली निकालकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्ध आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन के तहत चरण 3 मार्च को जिला, ब्लाक, तहसील स्तरीय रैली निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

दूसरे चरण में 18 मार्च को राजधानी रायपुर में प्रांतीय स्तरीय महाधरना प्रदर्शन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महामंत्री तरुण सिंह राठौर ने बताया कि उनकी मांगों में लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का समेत विभिन्न मांग शामिल है।