राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

कवर्धा ,01 मार्च  नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा कवर्धा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर विज्ञान एवं तकनीकी के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ाने के लिए 28 फरवरी मंगलवार को विद्यालय के सभागार कक्ष में “विज्ञान और तकनीक हमारा मित्र या शत्रु” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के लिए विद्यालय के छात्रों को क्रमशः चार सदनों अरपा, इंद्रावती, महानदी एवं शिवनाथ में विभाजित किया गया था। प्रत्येक सदन से माध्यमिक स्तर तथा उच्च माध्यमिक स्तर के लिए पक्ष एवं विपक्ष के लिए एक-एक विद्यार्थी का चयन किया गया था।

यह भी पढ़े :-मंत्री अकबर की अनुशंसा पर 1.35 करोड़ की लागत से 28 निर्माण कार्यो की मिली स्वीकृति

जिसमें निष्कर्षतः प्रतिभागियों द्वारा यह कहा गया कि अगर हम उचित ढंग से विज्ञान एवं तकनीकी का उपयोग करें तो वह हमारे लिए मित्र की तरह कार्य करते हैं, परंतु अनावश्यक रूप से इसका प्रयोग करने पर यह हमारे लिए शत्रु हो जाते है। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर विस्तृत चर्चा भी की गई। प्रतियोगिता में पक्ष में कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग में असफिया खान, कक्षा 9वी से 11वीं पक्ष में ओंकार चंद्रवंशी तथा विपक्ष में कक्षा छठवीं से आठवीं वर्ग में रिजा खान तथा विपक्ष में कक्षा 9वी से 11वीं में तोषण कौशिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता विज्ञान तुषार सिंह, श्रीमती स्वाति ठाकुर, निधि राजपूत, व्याख्याता नवनीत चावला, शिक्षक लोकेश वैष्णव, विज्ञान शिक्षक दुर्गेश साहू सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]