रांची ,01 मार्च । झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की बिछाई बारूदी सुरंग की चपेट में आने से कृष्णा पूर्ति नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नंदी पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बुधवार तड़के उस वक्त हुई जब पति-पत्नी अपने खेतों में फसल देखने गए थे।
बताया गया कि ईचाहातु गांव निवासी दंपती सुबह खेत में लगी अरहर की फसल को देखने जा रहा था। मुख्य सड़क से कुछ दूर पगडंडियों से होते हुए खेतों की ओर जाने के दौरान जमीन के नीचे लगा आईईडी में धमाका हो गया। धमाके में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े :-यातायात सुगम होने से लोगों को आवाजाही में मिल रही राहत
अस्पताल ले जाए जाने के दौरान कृष्णा पूर्ति ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी नंदी पूर्ति को इलाज के लिए गोइलकेरा अस्पताल भेजा गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है कि नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट की वजह से यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[metaslider id="347522"]