विजय बघेल ने कुम्हारी के भाजपाईयों की ली बैठक

कुम्हारी,28 फरवरी । भाजपा कुम्हारी मंडल की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण में मुख्यमंत्री निवास घेराव के तैयारी के संबंध में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने गरीबों का प्रधानमंत्री आवास छीन लिया। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा था कि हर गरीब के पास खुद का पक्का मकान हो, उनके परिवार की सुख चैन से रहन-सहन हो, उनके स्वयं का आशियाना हो, परिवार चैन की नींद सो सके। उनके सपना के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना लेकर आये, परंतु छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस योजनाओं के तहत पूरे प्रदेश भर में 16 लाख परिवारों का घर रोक कर बैठे हैं। जबकि कांग्रेस की राजस्थान सरकार ने वहां के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ दे रहे हैं।

मोर आवाज मोर अधिकार मांग के तहत 28 फरवरी को भिलाई 3 पदुम नगर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना तय किया गया है। विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने कहा बूथ जीता विधानसभा जीता, बूथ में निवासरत हर कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने कहा। मंडल अध्यक्ष राजू निषाद ने अपने उद्बोधन कहा कि हम कुम्हारी मंडल वाले को एकजुट होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करना है। कार्यक्रम का संचालन रामाधार शर्मा ने किया एवं कार्यक्रम का समापन तृप्ति चंद्राकर ने किया।

यह भी पढ़े :-प्रोड्यूसर से फैंस ने की खास गुजारिश, प्रियंका संग समय बिताने के लिए अंकित को दें छुट्टी, मिला ये जवाब

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद  रागिनी निषाद, नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, मिथिलेश यादव,  अरुणा साहू,  आयुषी पांडेय, राम कुमार सोनी, अवधेश शुक्ला,  सुनीता कुर्रे, रीता पांडेय, अनुराग गुप्ता, गिरीश सोनी, इंदिरा कोसरिया,  मीरा यादव,  भावना बंजारे, कैलाश सोनकर, फिंगेश्वर साहू, आशीष शुक्ला, आलोक दुबे, दीपक चतुर्वेदी, इमरान रिजवी, घनश्याम सिन्हा, गिरीश सोनी, उमेश ध्रुव, सुजीत यादव, मोहित पटेल, विकास सोनी, गोविंद बघेल, मुकेश पठारी, मिथिलेश साहू, गोविंद यादव, डिकेश पटेल, मनहरण साहू, दीपक साहू, विशाल राठौर, रघुनाथ देशमुख, भावेश टांक, सुभाष गोयल, कुलेश्वर प्रसाद वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।