नई दिल्ली,28 फरवरी । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर लगाई जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि प्रतिमा का लोकार्पण सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन यानी 24 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है।
क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक अगर अप्रैल में प्रतिमा लगने में कामयाब हुई तो मुंबई इंडियंस के फैंस को आईपीएल 2023 के दौरान इसकी झलक देखने का शानदार मौका मिल सकता है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) अध्यक्ष अमोल काले ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘यह वानखेड़े स्टेडियम में लगने वाली पहली प्रतिमा होगी। हम फैसला करेंगे कि इसे कहां लगाना है।’
काले ने आगे कहा, ‘सचिन तेंदुलकर भारत रत्न हैं और हर कोई जानता है कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है। वो 50 साल के होने जा रहे हैं, तो एमसीए की तरफ से एक छोटी सी भेंट उनके लिए होगी। मैंने तीन सप्ताह पहले उनसे बातचीत की और उनकी मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।’
यह भी पढ़े :-नाबालिग को शादी के बहाने बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार…
तेंदुलकर ने किया निरीक्षण
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहुंचे। यहां तेंदुलकर निरीक्षण करके अपने आदमकद प्रतिमा की जगह तय करेंगे। इस दौरान एमसीए अध्यक्ष अमोल काले मौजूद रहे। सचिन तेंदुलकर ने इस पर खुशी जताते हुए एएनआई से बातचीत में कहा, ‘यह अच्छा सरप्राइज है। मेरा करियर यही शुरू हुआ। यह यात्रा अविश्वसनीय पलों के साथ की है। मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ पल यही आया जब हमने 2011 वर्ल्ड कप जीता।’
पता हो कि तेंदुलकर के नाम पर पहले से ही वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड बना हुआ है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (34,357) और सबसे ज्यादा शतक (100) जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
[metaslider id="347522"]