CG NEWS : मादा चीतल पर कुत्तों के झुण्ड ने किया हमला, उपचार के दौरान हुई मौत

फिंगेश्वर, 27 फरवरी  अब गर्मी का मौसम प्रारंभ हो रहा है। इस लिए पानी पिने के लिए जंगली जानवरों का आबादी क्षेत्र में आना प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में आज आवारा कुत्तों ने मादा चीतल को नोचा कर मारा। चीतल को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था इस दौरान चीतल की मौत हो गई।

यह पूरा मामला वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर का है। मादा चीतल की मौत से वन विभाग की लापरवाही हुई उजागर हुई है।
गर्मी के मौसम में वन्य प्राणियों के पेयजल की व्यवस्था न करना वन विभाग की यह पूरी लापरवाही है।
ग्राम कोसमखूँटा के पास घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मादा चीतल पानी पीने के लिए गांव के नजदीक पहुंची थी। उसी वक्त कुत्तों के झुण्ड ने मादा चीतल पर हमला कर दिया। जिससे चीतल पूरी तरह घायल हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची वन विभाग की टीम पहुंची। और मादा चीतल की इलाज के दौरान मौत हो गई।  चीतल का किया गया अंतिम संस्कार।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]