बांग्लादेश सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : PM हसीना

ढाका,26 फरवरी  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उग्रवाद, आतंकवाद, ड्रग्स और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, उग्रवाद, आतंकवाद, ड्रग्स और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। आप सभी को इस मामले में सतर्क रहना चाहिए। हसीना ने गोपालगंज के भांगर हाट स्थित टीटी हाईस्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

जियाउर रहमान और उनकी पत्नी खालिदा जिया के पिछले शासन की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा : जब बीएनपी सत्ता में आई, तो आतंकवाद और उग्रवाद ने देश को नष्ट कर दिया। बीएनपी वह पार्टी है जो अपनी पार्टी के संविधान का भी सम्मान नहीं करती। उन्होंने कहा, जमात और बीएनपी लोगों का कल्याण नहीं चाहते हैं। बीएनपी का संविधान मिटा दिया गया है और पार्टी की जिम्मेदारी एक सजायाफ्ता आरोपी को सौंप दी गई है। अवामी लीग की तुलना उनसे नहीं की जा सकती। हसीना ने पद्मा ब्रिज के उद्घाटन के बाद छठी बार अपने निर्वाचन क्षेत्र गोपालगंज का दौरा किया है।