दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से 26 को पूछताछ

दिल्ली 26 फरवरी । राजधानी दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान भारी हंगामा होने की आशंका है। आम आदमी पार्टी को डर है कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें, मनीष सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। उन्हें पिछले रविवार को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट का हवाला देते हुए पूछताछ टालने की मांग की। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था।

मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया, वे (भाजपा) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाएंगे। इससे पहले सिसोदिया से पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इससे पहले सीबीआई ने चार्जशीट में बिचौलियों और शराब व्यापारियों सहित सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसमें सिसोदिया को आरोपित नहीं बनाया गया, लेकिन मामले में सिसोदिया की भूमिका की जांच की जा रही है।

चार्जशीट दायर करने के करीब तीन महीने बाद सीबीआई आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों और राजनेताओं के साथ उनके कथित संबंधों और गवाहों द्वारा किए गए दावों पर सिसोदिया से पूछताछ करेगी। आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने की दिल्ली सरकार की नीति से कुछ डीलरों को फायदा हुआ। इसके बदले में रिश्वत दिए जाने का भी आरोप है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इन्कार किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]