झारखंड । सीसीएल में रहे पिता के सपनों को पूरा करने के लिए रवि ने दिन-रात मेहनत की और कोल इंडिया की एमसीएल कंपनी में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर उनका चयन हुआ है.
इससे खुशी की लहर है, लेकिन आज उनके पिता जीवित होते, तो वे बेहद खुश होते. रवि ने पिता के सपनों को पूरा कर दिया, लेकिन इस खुशी के पल का गवाह बनने के लिए उनके पिता अब मौजूद नहीं हैं.
असिस्टेंट मैनेजर पद पर हुआ चयन
रामगढ़ के केदला नगर निवासी रवि कुमार का कोल इंडिया की एमसीएल कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयन हुआ है. इस खबर से केदला कोयलांचल के लोगों में हर्ष का महौल है. इस संबंध में रवि कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में सीआईएल एमटी की परीक्षा दी थी. इसमें उनका असिस्टेंट मैनेजर के पद पर ओडिशा में चयन हो गया. इंटर की पढ़ाई उन्होंने केदला डीएवी से की थी. बीटेक की पढ़ाई बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय राउरकेला से की थी और एमबीए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय खनि विद्यापीठ धनबाद से किया.
पिता के सपनों को करना था पूरा
रवि कुमार ने कहा कि उनके दादा स्व. लच्छु पासवान 1985 में सीसीएल में थे. इसके बाद उनके पिता स्व. राम बरण पासवान सीसीएल की केदला बसंतपुर वाशरी से 2015 में सेवानिवृत हुए थे. पिता के निधन के बाद परिवार पूरा तरह से बिखर गया था. पिता का सपना था कि उनका पुत्र कोल इंडिया में योगदान दे. पिता के सपने को पूरा करने के लिये दिन रात मेहनत कर पढ़ाई की और अपने पिता से सपनों को पूरा करने का काम किया. रवि ने कहा कि आज मेरे पिता जी जीवित रहते तो उनके चेहरे पर काफी खशी होती. रवि ने इस सफलता का श्रेय मां सिंधु देवी, पिता राम बरण पासवान, बहन व अपने परिवार के सदस्यों को दिया है.
[metaslider id="347522"]