Holashtak में कर सकते हैं यह कार्य, मिलेगी सफलता

कहते हैं होलाष्‍टक में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह समेत कोई भी धार्मिक अनुष्‍ठान नहीं करने की परंपरा रही है। आप जानकर हैरान होंगे कि होलाष्‍टक में कुछ कार्य हैं जो आपको कई तरह के लाभ दिला सकते हैं।

कर्ज से मिलती है मुक्ति

होलाष्टक के दौरान श्रीसूक्त व मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करना चाहिए जिससे आर्थिक संकट समाप्त होकर कर्ज मुक्ति मिलती है।

भगवान नृसिंह और हनुमानजी की पूजा

दोनों की पूजा का भी महत्व है। ऐसा करने से जीवन में यदि कोई संकट चल रहा हो तो वह दूर हो जाता है।

श्रीकृष्‍ण की पूरे समय उपासना

होलाष्टक के दौरान श्रीकृष्‍ण की पूरे समय उपासना की सकते हैं। लड्डू गोपाल का पूजन कर संतान गोपाल मंत्र का जाप करें

व्रत, दान-पुण्य दिलाएगा आनंद

आप व्रत, दान-पुण्य भी कर सकते हैं। होलाष्टक के दौरान किए गए व्रत और दिए गए दान से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

करें यह उपाय रहेंगे निरोगी

रोग से बचने के लिए योग्य वैदिक ब्राह्मण द्वारा शिव पूवा और महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान प्रारम्भ करवाएं, बाद में हवन करें।

तो आपको ही मिलेगी विजय

विजय प्राप्‍त करने के लिए आदित्यहृदय स्त्रोत, सुंदरकांड का पाठ या बगलामुखी मंत्र का जाप करें।

घर में सुख-शांति का वास : परिवार की समृद्धि के लिए रामरक्षास्तोत्र, हनुमान चालीसा व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। घर में सुख-शांति का वास रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]