स्वयंसेविका द्वारा बालकों में चलाया जागरूकता अभियान

कोरबा, 24 फरवरी (वेदांत समाचार)। बालको क्षेत्र में शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पूरुष इकाई डॉ बीएल साय एवं महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी अमोला कार्राम के दिशा निर्देशन और शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डेजी कुजूर के दिशा निर्देशन में स्वयंसेविका सुमनलता यादव प्रेरणा बरेढ ने बालकों में संचालित डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना तहत वाई बीस के विषय में बताया गया एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति संरक्षण के लिए जागरूक किया गया साथ ही बच्चों विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापकों सहित विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया गया।