छत्तीसगढ़ की बेटी डिंपल साहू ब्राजील में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, रह चुकी है मिस छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ NEWS . Miss Teen Global Beauty India Contest आमतौर पर सिर्फ नक्सली हिंसा के मामले में देश में चर्चा का विषय आने वाले बस्तर की छवि अब बदल रही है। बस्तर के एक छोटे से संवेदनशील क्षेत्र किरंदुल से निकलकर देश में अपना परचम लहराने के बाद अब डिंपल ब्राजील में होने वाले मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंडिया कांटेस्ट में अपने देश भारत का नाम रोशन करेंगी.

2022 में बनी मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंडिया

लौहनगरी किरंंदुल जैसे छोटे सी जगह से निकल ब्राजील तक जाना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना ही बड़ी बात है गत वर्ष 2022 में देश की राजधानी दिल्ली में स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में देशभर से आए 70 से अधिक प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंडिया बनी और स्टेट टाइटल अवार्ड अपने नाम कर बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था

डिंपल 2021 में मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं और अब ब्राजील में भारत का प्रतिनिधित्व कर बस्तर को अंतपराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी डिंपल के इस उपलब्धि से नगरवासियों में भी खुशी का माहौल हैडिंपल ने बताया कि वह काफी गर्व महसूस कर रही हैं और अपनी इस पूरी तरक्की का श्रेय अपनी माता-पिता को देना चाहती हैं डिंपल ने कहा कि बिना मातापिता के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह मुकाम हासिल कर पाना मुमकिन नहीं था

डिंपल साहू के परिवार में उनकी माता पुष्पा साहू एनएमडीसी परियोजना में कार्य करती हैं तथा इंटक की प्रदेश संगठन सचिव है तथा उनके पिता अजय साहू बस्तर विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं डिंपल ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से की है और वर्तमान में पुणे के डीवाइ पाटिल विश्वविद्यालय से बी.टेक प्रथम वर्ष कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनरिंग की पढ़ाई कर रही हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]