आयुष्मान पंजीयन के लिए चतुर्थ चरण की शुरुआत

बलौदाबाजार ,23 फरवरी । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत च्वाईस सेंटर या कामन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है। जिले अब तक 7 लाख 94 हजार 825 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके तथा जिले में अभी भी लगभग 4.5 लाख कार्ड बनाये जाने शेष है।

आयुष्मान कार्ड पंजीयन लिए जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण के तहत आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। इसके लिए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जनपद पंचायत स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन एवं घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है तथा नगरी क्षेत्रों नगरीय निकायों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य है, जिसे ले जाकर हितग्राही नजदीकी च्वाईस सेंटर पर अपना आयुष्मान कार्ड पंजीयन करा सकते हैं। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड,प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार चयनित परिवारों को पांच लाख रुपए तक इलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डो से मिलेगी।

इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी सामान्य राशन कार्ड परिवारों को सालाना 50 हजार रुपए तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महिस्वर ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाईस सेंटर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क इलाज का लाभ लिया जा सके।