रायगढ़, 23 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर कल रात्रि कांबिंग गस्त अभियान कर वारंटी, संदिग्धों की पतासाजी की जा रही थी । इस दरमियान मुखबिर से सूचना मिला कि गजानंद पैकरा निवासी भुर्रीपारा घरघोड़ा और नूतन कॉलोनी घरघोड़ा का भजन धोबा अपने घर पर चोरी की मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हैं । मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें दोनों संदेहियों के घर जाकर दबिश दिया गया ।
पुलिस की पूछताछ पर दोनों टाल-मटोल कर संदेहास्पद जवाब देने लगे, जिनसे हिकम्त अमली से पूछताछ कर गवाहों के साथ उनके मकान की तलाशी लेने पर आरोपी गजानंद पैंकरा के कब्जे से (1) एक काला रंग का बजाज प्लेटिना मोटर सायकल (2) एक काला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल । आरोपी भजन धोबा से (3) एक नीला रंग का बजाज प्लेटिना मोटर सायकल बिना नंबर (4) एक काला रंग का बजाज प्लेटिना मोटर सायकल बिना नंबर कुल कीमत करीब 1,25,000 रूपये का जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों द्वारा मोटर सायकलों को अटल आवास घरघोडा पास से रोड किनारे, सरकारी अस्पताल घरघोडा परिसर तथा कारगील चौंक घरघोड़ा पास से चोरी करना बताये हैं । थाना घरघोड़ा में आरोपी (1) गजानंद पैकरा पिता चमार सिंह पैकरा उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 भूर्रीपारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा (2) भजनलाल धोबा पिता सुबलोराम धोबा उम्र 24 साल वार्ड क्रमांक 2 नूतन कॉलोनी घरघोड़ा थाना घरघोड़ा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भा.द.वि. की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह सिदार, आरक्षक उदो पटेल, दिलीप कुमार साहू की अहम भूमिका रही है ।
[metaslider id="347522"]