खरसिया ,23 फरवरी । कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा तथा सीएचएमओ मधुलिका ठाकुर के निर्देश पर समस्त ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने कहा कि यह अंतिम अवसर है जब इस तरह की सुविधा दी जा रही है। वहीं बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मात्र आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क दी जाती हैं, वहीं एपीएल परिवारों को 50 हजार तक की स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रावधान है। देखा जा रहा है कि आम ग्रामीण आयुष्मान कार्ड को लेकर जागरूक नहीं है, इसलिए ग्राम पंचायतों में बहुत कम मात्रा में कार्ड आयुष्मान कार्ड बन पा रहे हैं। ऐसे में स्कूल पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
[metaslider id="347522"]