CG CRIME : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध गांजे की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त…

जगदलपुर, 23 फरवरी  उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्रवाई करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एन0एच0-30 आमागुड़ा चैक में प्रतिक्षालय पास अपने पास में एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है और बेचने हेतु परिवहन करने कि सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर रवाना किया गया।

READ MORE : Bride and Groom Murder Case In Raipur : दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, दोनों ने एक दूसरे को मारा था चाकू

उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चैक में पहुंच घेराबंदी किया गया। संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया। वह अपना नाम सुरजो भतरा का होना बताया। जिनके पास में रखे प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जब्त किया गया है।

मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा एवं नगदी रकम 530 रूपये को बरामद कर जब्त किया। गिरफ्तार आरोपी न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]