NSTSE परीक्षा में बाल भारती स्कूल के छात्र बने टॉपर

कवर्धा ,23 फरवरी  राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा खोज की परीक्षा NSTSE-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत के छात्रों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। हाल ही में आयोजित इस परीक्षा में कक्षा छठवीं के छात्र निमित्त श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान और कक्षा नौवीं के छात्र अर्णव सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।

एनएसटीएसई परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है। विद्यालय के प्राचार्य शलभ निगम ने इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी उज्ज्वल लक्ष्य हासिल करने की कामना की है।