IPL 2023 Live Streaming: 31 मार्च से शुरू होगा IPL का घमासान, जानें घर बैठे कैसे फ्री में देख सकते है लाइव मैच

नई दिल्ली, 22 फरवरी । IPL 2023 Live Streaming। आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहेरा मौका मिलता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। जहां पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था।  वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग पॉर्टनर वायकॉम 18 सीजन को खास बनाने की रणनीति में लगा हुआ है।

जानें कब खेला जाएगा IPL 2023 का पहला मुकाबला?

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

कहां देख सकते है IPL 2023 के लाइव मैच?

आईपीएल 2023 के सभी लाइव मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखा जाएंगे।

जानें किन-किन भाषा में होगा लाइव प्रासरण?

बता दें कि आईपीएल 2023 का लाइव प्रासरण कुल 14 भाषाओं जियो सिनेगा पर होगा।

इस दिन खेला जाएगा IPL 2023 का फाइनल मुकाबला?

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को होगा।

जानें IPL 2023 के नए नियमों ?

*टॉस के वक्त प्लेइंग-11 के साथ टीमों को अपने 4 सब्सटीट्यूट खिलाड़ूी भी बताने होंगे।

*इन 4 सब्सटीट्यूट में से केवल एक ही बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल होगा।

*मैच में पारी के 14वें ओवर तक ही इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर भेजे जा सकेंगे।

*बैटिंग कर चुके बल्लेबाज के बदले या फिर बॉलिंग कर चुके गेंदबाज के बदले भी इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर जा सकते है।

*14वें ओवर के बाद कोई भी टीम इस नियम का फायदा नहीं उठा सकती है।