PM Modi ने Coal India द्वारा बंद/परित्यक्त खदानों को ईको-टूरिज़्म के रूप में विकसित की सराहना की, ट्वीट कर कहा…

बिलासपुर, 22 फरवरी (वेदांतसमाचार)। कोल इण्डिया द्वारा बंद/परित्यक्त खदानों को ईको-टूरिज़्म के रूप में विकसित किया गया है।

जिस पर प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने कोल इण्डिया द्वारा बंद/परित्यक्त खदानों को ईको-टूरिज़्म के रूप में विकसित करने के प्रयासों की सराहना की है । इनमें एसईसीएल की केनापारा व अनन्या वाटिका केंद्र भी शामिल हैं.। उन्होंने यह कहा कि कोल इण्डिया परिवार को किया उत्साहवर्धन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।