CG BREAKING : कार्य में लापरवाही बरतने वाले 6 पटवारी निलंबित

दुर्ग, 22 फरवरी  जिले में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कार्य में लापरवाही बरतने वाले छह पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। समीक्षा के बाद कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने उन पटवारियों पर निलंबन कार्यवाई के निर्देश दिए जो हल्के में समय पर नहीं रहते थे तथा जिन्होंने शासकीय कार्यों के प्रतिपालन में लापरवाही की।

धमधा हल्का नंबर-1 के पटवारी केशव लाल साहू को निलंबित किया गया है। इन्होंने त्रुटिपूर्ण गिरदावरी की थी और काम पर सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर अनुपस्थित रहे। पटवारी हल्का नंबर- 50 धमधा के लोकेश्वर सिंह ठाकुर पर पटवारी हल्के में समय पर नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का नंबर-49 के पटवारी नवीन मिश्रा पर समय पर हल्के में नहीं रहने की वजह से कार्रवाई की गई।

READ MORE : KORBA : कोरबा जिले के जंगल में वन्य प्राणियों की जान सांसत में, रायपुर से विशेषज्ञों की टीम पहुंची

साथ ही आम जनता से भी सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं होने की शिकायत थी। धमधा तहसील के पटवारी हल्का नंबर-38 के पटवारी योगेश कुमार बंधेया पर भी कार्रवाई की गई। इन्होंने शासकीय दायित्व को समय पर पूरा नहीं किया। पटवारी हल्के पर समय पर नहीं रहते थे और ग्रामीणों सौहार्दपूर्ण व्यवहार नहीं था।

पाटन के पीकेश जायसवाल पटवारी हल्का नंबर-53 गातापार को स्थानांतरण के पश्चात भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का क्रमांक- 46 बीजभाठा के पटवारी ईश्वर सेवई पर समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने तथा प्रतिवेदन विलंब से देने की वजह से कार्रवाई की गई।