नई दिल्ली. हजरत निजामुद्दीन से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली है. ये सूचना मिलने के बाद ट्रेन को धौलपुर जंक्शन पर रोका गया है. ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी सुरेश सांखला सहित कई थानों की पुलिस सर्च कर रही है. इस सर्च अभियान में आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी शामिल हैं. गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 1 घंटा 30 मिनट से धौलपुर जंक्शन पर रुकी है.
ट्रेन में बम की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन में सवार यात्रियों को सर्च ऑपरेशन में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही ग्वालियर स्टेशन पर भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को गाड़ी संख्या 12612 गरीब रथ ट्रेन के कोच नंबर G2 और G3 में बम होने की सूचना मिली है जिसके बाद ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोक कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर स्टेशन पर भी बम स्क्वॉड दस्ता मौजूद है. धौलपुर के बाद ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर भी सघन तलाशी ली जाएगी. आरपीएफ, जीआरपी सहित सभी जवान अलर्ट मोड पर हैं.
[metaslider id="347522"]