विरोध में हजारों की संख्या में विधायक निवास के सामने टेंंट लगाकर डंटे समर्थक

भिलाई ,20 फरवरी  भारत जोड़ो यात्रा के राहुल गांधी के कोआर्डिनेटर एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के निवास स्थान सेक्टर पांच स्थित विधायक निवास में सोमवार को सुबह 5 बजे ईडी की रेड पड़ गई। जैसे जैसे समर्थकों को पता चलते गया वैसे वैसे बड़ी संख्या में समर्थक सुबह 9 बजे तक देवेन्द्र निवास पर एकत्रित होते गये। इसमें बडी संख्या में एनएसयूआई,युवक कांग्रेस और नगर निगम के पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी और बडी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर  देवेन्द्र निवास के सामने ईडी वापस जाओ और गो बैक ईडी क़े जमकर नारे लगाये और देवेन्द्र के निवास के सामने टेंट लगाकर ईडी और पीएम मोदी के सुदबुद्धि के लिए माइक पर रघुपति राघव राजा राम भजन का पाठ करना शुरू कर दिये।

इसमें ढोल मंजिरे बजाकर प्रदर्शन करते रहे और मोदी सरकार तेरी तानाशाही नही चलेगी, मोदी के तीन जमाई, ईडी, आईटी और सीबीआई के जमकर नारे समाचार लिखे जाने तक लगाते रहेे। इस दौरान सीनियर पार्षद एवं निगम के स्वास्थ्य विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने देवेन्द्र समर्थकों से अनुरोध किया कि जब तक देवेन्द्र यादव  से ईडी के अफसर नही मिलायेंगे तब तक समर्थक यहां से नही हटेंगे।

दोपहर एक बजे एसपी अपने थानेदारों के साथ देवेन्द्र निवास पहुंचे। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार को कहा कि सभी समर्थकों से आप अपील करें कि मुख्य दरवाजे से पांच फीट की दूरी पर बैंठे क्योंकि  मुझ पर ईडी का बहुत दबाव है। मुझे ईडी से निर्देश मिला है कि नही मानेंगे तो समर्थकों पर एफआईआर दर्ज करें, लेकिन समर्थक मुख्य दरवाजे पर बड़ी संख्या में अपना प्रदर्शन करते रहे। जब दुर्ग पुलिसे बेबस हो गई तो एक घंटे बाद वो देवेन्द्र यादव के द्वार के सामने रस्सी लेकर खड़ी हो गई और रस्सी का घेरा बना दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी देवेन्द्र निवास में इकट्ठा हुई थी लेकिन महिला पुलिस कहीं भी नही दिखी। वहीं इस मामले को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ राज्य में कांग्रेस के बढते जनाधार को भाजपा पचा नही पा रही है। वह अपनी केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारे कांग्रेस के नेताओं को भयभीत करने का काम कर रही है।

जिससे हम डरने वाली नही है। 24,25 एवं 26 फरवरी को राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है जिसे कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और विधायक देवेन्द्र यादव,उनके भाई धमेन्द्र यादव,  सन्नी अग्रवाल, गिरीश देवांगन इत्यादि नेताओं के यहा ईडी की रेड कांग्रेस पाटी को कमजोर करने के लिए और अधिविशेन को असफल करने के लिए की जा रही है जिसका हम कड़ा विरोध करते है और आगे भी इसका विरोध करेंगे व इसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिले दिशा निर्देशानुसार ईडी वापस जाओं नही तो उग्र से उग्र आंदोलन करने कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे नही हटेंगे। टेंट लगा रहे मजदूरों को पुलिस ने धमकाते हुए कहा कि मुख्य द्वार के पास टेंट नही लगाओंगे कहीं और जाकर लगाओं। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार के  हस्तक्षेप के बाद टेंट कर्मियों ने मुख्य द्वार के पास ही टेंट लगाया। सुबह तक पुलिस विधायक निवास पर नही पहुंची थी।

विधायक देवेन्द्र के समर्थकों ने जब निवास के सामने घेराबंदी और नारेबाजी शुरू की तब दोपहर एक बजे पुलिस वाले विधायक निवास पहुंचे और बार बार आग्रह करते रहे कि मुख्य द्वार से पांच फीट पीछे  होकर बैठे लेकिन कार्यकर्ताओं की एक ही मांग हमारे नेता देवेन्द्र से ईडी  एक बार मुलाकात कराये। घर के अंदर में ईडी के अफसर देवेन्द्र और उनकी पत्नी व उनकी मां मौजूद है जिससे पूछताछ कर रहे हैं। ईडी महाराष्ट्र की पासिंग दो लग्जरी गाडिय़ों में छापे मारने पहुंचे थे लेकिन युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के बढते दबाव को देखते हुए ईडी के अफसरों की गाड़ी देवेन्द्र निवास से हटा ली गई। उन्हें अंदेशा था कि आंदोलित और उग्र समर्थक उनक़ी  गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ और आगजनी जैसी घटना घटित ना कर दे।

ईडी के छापामारी के विरोध में विधायक निवास के सामने सुमित पवार, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, मनीष तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, डोमेन्द्र परगनिहा, एमआईसी सदस्यगण एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, मन्नाना खान, रामानांद मौर्या, केशव चौबे, पार्षद इंजीनियर सलमान, पूर्व पार्षद जोहन सिन्हा, अफरोज खान, अलिहुसैन सिद्दिकी, अधिवक्ता अजहर अली, अमन, अर्जुन शर्मा, राजीव यादव, मनीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थी जो समाचार लिखे जाने तक विधायक निवास के द्वार पर डंटे हुए है।