KORBA : सद्भावना मैच रहा रोमांचक, 31 रन से SECL कोरबा की जीत….

0.aaj होंगे 2 मैच, पहला मैच शाम 6 बजे कलेक्टर इलेवन v/s एसईसीएल दीपका तो दूसरा मैच रात 7 बजे पुलिस इलेवन v/s कृषि विभाग

कोरबा,20 फरवरी । कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन रविवार को कोरबा प्रेस क्लब एवं एसईसीएल कोरबा के बीच सद्भावना मैच खेला गया। पूर्व निर्धारित टीम के खिलाड़ियों के पाली महोत्सव में ड्यूटी लगने के कारण उक्त सद्भावना मैच आयोजित किया गया। जिसमें कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एसईसीएल की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिया। 128 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कोरबा प्रेस क्लब की टीम निर्धारित ओवर के आखिरी गेंद तक 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना सकी। इस तरह एसईसीएल की टीम ने सद्भावना मैच 31 रन से जीत लिया।


मैच के बाद विजेता व उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अंपायर एवं स्कोरर को मुख्य अतिथि श्री केदारनाथ अग्रवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया। मंचस्थ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों को भी उन्होंने पुरस्कार प्रदान किया। अंत में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि केदारनाथ अग्रवाल को प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।


इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के साथ सचिव दिनेश राज, कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी, कोरबा प्रेस क्लब क्रिकेट टीम के कप्तान नौशाद खान, स्व. केशव लाल मेहता जी के छोटे पुत्र राजेन्द्र मेहता, टीम के खिलाड़ी टीम के खिलाड़ी क्रमश: रणविजय सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विजय दुबे, मनोज यादव, राजकुमार शाह, दीपक गुप्ता, अकाश श्रीवास्तव, अविनाश प्रसाद, पवन तिवारी, मोतीलाल नायक, रंजन प्रसाद, विवेक शर्मा, प्रेस क्लब सदस्य क्रमश: हीरा राठौर, युधिष्ठिर राजवाड़े, कैलाश सिंह राजपूत, अनिल पाठक, पत्रकार साथी पवन सिन्हा, विक्की निर्मलकर समेत अन्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने कोरबा प्रेस क्लब को आयोजन की दी बधाई
रविवार को हुए सद्भावना मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शहर के टीवीएस एजेंसी के संचालक एवं समाजसेवी श्री केदारनाथ अग्रवाल उपस्थित हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरबा प्रेस क्लब को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय केशवलाल मेहता जी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सराहनीय है जिसमें लोगों का उत्साह देखने को मिलता है। दूसरे जिलों में भी प्रेस क्लब गठित है लेकिन इस तरह का आयोजन नहीं होता है। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा एक परिवार की तरह प्रतिवर्ष आपसी सद्भाव के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसे समाज को स्वच्छ संदेश मिलता है।

कल होंगे 2 मैच, कलेक्टर इलेवन एवं पुलिस इलेवन की टीमें नजर आएगी मैदान में
स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 18वें संस्करण के सातवें दिन सोमवार को दो मैच आयोजित होंगे। जिसमें पहला मैच शाम 06:00 बजे कलेक्टर इलेवन के साथ एसईसीएल दीपका की टीम का मुकाबला होगा। दूसरा मैच रात 08:00 बजे पुलिस इलेवन के साथ कृषि विभाग का होगा।