गंगा में डूबे 5 एमबीबीएस छात्र : 2 को बचाया, 3 की तलाश जारी…

बदायूं,18 फरवरी । उत्तर प्रदेश के बदायूं में बड़ा हादसा हो गया। यहां गंगा नदी में नहा रहे एमबीबीएस के 5 छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि सभी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो गंगा नदी में नहाने गए हुए थे। इनमें से 2 छात्रों को बचा लिया गया है और 3 अभी तक लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यूपी के बदायूं जिले में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे पांच स्टूडेंट्स गंगा नहाने पहुंचे थे। जब वे नहा रहे थे तो एक छात्र गहराई में जाने लगा, जिसे देखकर अन्य छात्र भी उसकी तरफ बढ़े तो वे भी नदी में डूब गए।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें देखा तो तुरंत बचाने के लिए प्रयास शुरू किया, जिसके बाद दो छात्रों का रेस्क्यू कर लिया है। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबने वालों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल रेस्क्यू टीम गंगा में डूबे तीन छात्रों की तलाश कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]