बिलासपुर,19 फरवरी (वेदांत समाचार)। खामोशी की ख़ूब मेहनत एक रोज़ कामयाबी का शोर पैदा कर देती है – सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा (CMD SECL Dr Prem Sagar Mishra)को आज मुम्बई के होटल ताज लैंड्स इंड Hotel Taj Lands Ind में आयोजित भव्य समारोह में ‘ईटी एसेंट – बिजनेस लीडर ऑफ़ दी ईयर अवार्ड’ Business Leader of the Year Award दिया गया। यह लगातार दूसरा दिन था जब सीएमडी एसईसीएल के लीडरशिप व कुशल कार्य-संचालन की चर्चा बड़े मंच पर हो रही थी । 17 फरवरी 2023 को संध्या नई दिल्ली में आयोजित ‘गवर्नेंस नाउ – नाइन्थ पीएसयू अवार्डस’ में भी उन्हें सीएमडी लीडरशिप अवार्ड से नवाज़ा गया था । मुम्बई समारोह में आज प्रदत्त अवार्ड एसईसीएल प्रतिनिधि मण्डल ने ग्रहण किया ।
विदित हो कि डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल वित्तीय वर्ष में ऐतिहासिक नतीजों की ओर आगे बढ़ रहा है। कम्पनी ने गत वर्ष समान अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में 20 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि दर्ज कर लिया है, वहीं ओबीआर में लगभग 55 मिलियन क्यूबिक मीटर ग्रोथ के साथ कम्पनी स्थापना से अब तक के किसी भी वर्ष में सर्वाधिक ओबी निष्कासन की ओर अग्रसर है। इस वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अप्रैल-दिसंबर 22 की अवधि में पावर सेक्टर को 101.72 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया जो कि गतवर्ष से 10 प्रतिशत अधिक तथा गत अवधि में एसईसीएल द्वारा अब तक का सर्वाधिक डिस्पैच है।
कैलेण्डर वर्ष 2022 में एसईसीएल ने 647 रोजगार भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में स्वीकृत किया जो किसी एक वर्ष में एसईसीएल द्वारा दिया गया सर्वाधिक रोजगार है। डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 22-23 के दूसरी तिमाही तक कम्पनी का मुनाफा (अन आडिटेड) 1142.23 करोड़ रूपये अनुमानित है तथा यह गत वर्ष समान अवधि से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। जनवरी से दिसंबर की अवधि में एसईसीएल ने पर्यावरण मंत्रालय से 6 परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हासिल करने में सफलता पाई है। डॉ. मिश्रा ने एसईसीएल में कर्मियों के कौशल विकास के लिए मिशन नचिकेता की शुरूआत की है जिसके अंतर्गत अधिकारियों-कर्मचारियों में लिखने, पढ़ने व सीखने की महत्वपूर्ण प्रवृत्तियों को पोषित किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]