KORBA : मर्यादा में रहकर वैश्विक सोच व जिम्मेदारी के साथ अपने विचार प्रगट करें युवा 

कोरबा,17 फरवरी (वेदांत समाचार)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार वाय 20 के अंतर्गत युवाओं के दृष्टिकोण जानने, स्वतंत्र रूप से अपने विचारो की अभिव्यक्ति हेतु मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा का उपयोग कर देश को महाशक्ति बनने कि दिशा में अंग्रेसर करने  विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए किया गया। विद्यालय स्तर पर शा. उ. मा. वि. कोरबा मे नशा मुक्त भारत युवाओ का स्वप्न विषय पर निबंध तथा  जलवायु परिवर्तन का का वैश्विक प्रभाव विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए शा ई.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में संचार क्रांति का प्रभाव विषय  पर भाषण तथा युवा और राजनिती विषय पर वाद विवाद का आयोजन किया गया।  

READ MORE : KORBA : श्री महामृत्युजय मंदिर में विशाल भंडारा 19 फरवरी को

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने  जी 20 की थीम एक विश्व, एक परिवार एक भविष्य की जानकारी देते हुए वाय 20  के माध्यम से युवाओं को विचार प्रगटीकरण करने के अवसर मिलने की प्रशंसा की तथा युवाओं का आह्वान किया कि वे मर्यादा में रहते हुए जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य पालन करने में अपनी युवा प्रतिभा का व्यवहारिक परिचय दें।

 विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में तस्मिया अंसारी प्रथम, अखिलेश कांत द्वितिय तथा निशा कर्श तृतीय स्थान पर रहे।  पोस्टर प्रतियोगीता मे मुस्कान प्रज्ञापति प्रथम , विक्रम प्रताप सिंह द्वितीय तथा रितिक कंवर तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती इंदु अग्रवाल की ओर से प्रतीक चिन्ह भेट कर समनित किया गया,  साथ ही कोरबा के पूर्व विधायाक स्व. कृष्णा लाल जायसवाल (गुरुजी ) फाउंडेशन की ओर से सभी विजेताओं को मेडल तथा स्मृती चिन्ट भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ एस एन केसरी सीएचएमओ कोरबा डॉ.  पुष्पेश कुमार,  संतोष राठौर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, पार्षद दिनेश सोनी,  बीईओ संजय अग्रवाल के अलावा विद्यालय के व्याख्याता तथा गणमान्य जन उपस्थित थे।

 महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शाश्वत शर्मा प्रथम, साहिल पाटिल द्वितीय प्रशांत चौहान तृतीय,  वाद – विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में सुमित कुमार प्रथम चमन पटेल द्वितीय वीरेंद्र कुमार तृतीय तथा विपक्ष में देवन्तिका  प्रथम सुभाष पाल द्वितीय तथा सुशांत मांझी तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती साधना खरे द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वाय 20 के माध्यम से युवाओं को मंच प्रदान करने में राज्य नोडल अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी,  अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा,  रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने  मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]