BCCI के प्रमुख चयनकर्ता चेतन शर्मा पर पड़ा स्टिंग ऑपरेशन का गहरा असर, अपने पद से दिया इस्‍तीफा

नई दिल्‍ली,17 फरवरी । चेतन शर्मा ने बीसीसीआई प्रमुख चयनकर्ता पद से इस्‍तीफा दे दिया है। चेतन शर्मा ने अपना इस्‍तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा, जिन्‍होंने इसे स्‍वीकार कर लिया है।चेतन शर्मा का हाल ही में एक न्‍यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था, जिसमें प्रमुख चयनकर्ता ने कई खुलासे किए थे। चेतन शर्मा ने इस दौरान सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद से लेकर खिलाड़‍ियों के फिट होने के लिए इंजेक्‍शन के उपयोग करने तक के राज खोले थे। चेतन शर्मा ने यह भी बताया था कि हार्दिक पांड्या कप्‍तानी के लिए उनसे घर पर मिलने आते थे।

यह भी पढ़े :-Raigarh News : SSP सदानंद कुमार के हाथों ₹30 लाख के गुम हुए 215 मोबाइलों का वितरण…

बीसीसीआई की तरफ से साफ हो गया था कि चेतन शर्मा के खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों से जानकारी मिली थी कि चेतन शर्मा को अपना पक्ष रखने का मौका जरूर दिया जाएगा, लेकिन उनके खिलाफ एक्‍शन लिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट के लिए परेशानी की बात यह है कि चयनकर्ताओं को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्‍ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा करना है, जिसकी बैठक होने वाली थी, लेकिन अब इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।