Janjgir Champa : उत्पादन कंपनी के MD कटियार ने मड़वा विद्युत संयंत्र का लिया जायजा

जांजगीर, 16 फरवरी । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने कहा कि विद्युत संयंत्र की व्यवस्था को अपने घर की तरह की चुस्त दुरूस्त रखें। कार्य में आगे बढ़ने के लिए अपने कार्य में निरंतर सुधार करते रहें। उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मार्च तक विद्युत संयंत्र की दोनों इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ चलाते हुए 1000 मेगावॉट विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य दिया है।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने गुरूवार को अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा का जायजा लिया। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के अतिथि गृह में प्रबंध निदेशक एसके कटियार की अगुवाई करते हुए कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने उनका स्वागत किया। कटियार के साथ मुख्यालय रायपुर से कार्यपालक निदेशक (एसएंडपी) अरूण वर्मा, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) एचएन कोसरिया, मुख्य अभियंता (सिविल प्रोजेक्ट) एमआर बागड़े, कार्यपालन अभियंता आनंद घिलोड़े भी उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे प्रबंध निदेशक कटियार अतिथि गृह पहुंचे। तत्परता के साथ महज 15 मिनट के भीतर वे विद्युत संयंत्र के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सबसे पहले प्रशासनिक भवन पहुंचकर कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

यह भी पढ़े :-अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 18 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित 2 गिरफ्तार

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्च तक प्रशासनिक भवन में कार्यालयीन कामकाज शुरू करें। इसके बाद उन्होंने ऐश हैंडलिंग प्लांट, कोल हैंडलिंग प्लांट समेत, स्टोर यार्ड का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने तकनीकी सामानों की आपूर्ति एवं उपयोग के बारे में विशेष निर्देश दिए। कटियार एक दिवसीय प्रवास पर विद्युत संयंत्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए थे। एबीवीटीपीएस के निरीक्षण के बाद वे दोपहर को कोरबा रवाना हो गए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, आरजी देवांगन, रामजी सिंह एवं वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]