Janjgir News : तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए धाराशिव के 50 श्रद्धालु….

जांजगीर ,16 फरवरी । महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने ग्राम धाराशिव (खोखरा) के 50 लोगो को भगवा गमछा देकर बनारस, आयोध्या, प्रयागराज, विंध्यावासिनी, मैनपाट की तीर्थयात्रा के लिए झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों की मनोकामना पूर्ण हो।वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर बारह ज्योतिलिंगों में से एक है जिसका तीर्थ स्थानों में प्रमुख स्थान है, हर व्यक्ति को पूजा पाठ, दान पुण्य के साथ तीर्थ यात्रा भी जरूर करना चाहिए।

तीर्थ यात्रा करने से मन को शांति मिलती है एवं नाकारात्मक विचार नष्ट होते है एवं साकारात्मक विचार आती है, शरीर से तनाव कम हो जाता है, शरीर स्वस्थ रहता है एवं पुण्य मिलता है, तीर्थ यात्रा करने से पौराणिक ज्ञान बढ़ता है, देवी देवताओ से जुड़ी कथाएं एवं परमपराएं को जानने का मौका मिलता है, तीर्थ यात्रा के दर्शन करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर सभी तीर्थ यात्रियों ने भगवान शिवशंकर, भगवान श्री राम, भगवान काशी विश्वनाथ, के जयकार के नारे लगाये।

यह भी पढ़े :-आठवीं बार एक ही मोबाइल दुकान में चोरी:CCTV कैमरे में कैद आरोपी, 37 मोबाइल, 70 हजार नगद और कई सामानों पर किया हाथ साफ

सभी तीर्थ यात्रियों को नीरू चंदेल के नेतृत्व में संतोष पटेल, सुरेश पाण्डेय, शिव कुमार पटेल, मदन पटेल, राजेन्द्र पुरी गोस्वामी, नारायण गिर, गेंदराम बरेठ, भुनेश्वर राठौर, बनवारी राठौर, शीतल राठौर, सुरेश राठौर, बंटी पाण्डेय, उमेंद बरेठ, मनहरण बरेठ, गोरे धीवर, रामकुमार यादव, मुन्ना पटेल, राजेन्द्र यादव, संतोष पटेल, राधेलाल पटेल, देवा राठौर, सुनाराम पटेल, रमेश्वर पटेल, चंचल राठौर, प्रांशु राठौर, कन्हैया राठौर, बली राठौर, अज्जू पाण्डेय, बाबूलाल राठौर, मनीराम राठौर, छोटे धीवर, कृष्णा सिंह, रामप्रताप पटेल, रामप्रसाद राठौर, राजू यादव, रामकुमार तिवारी, दाऊराम बरेठ, रामायण राठौर, नारायण राठौर, दिनेश पटेल, भीष्म देव यादव, अर्जुन पटेल, आशीष पटेल, रूपगिर गोस्वामी, दयाशंकर पटेल सभी को तीर्थयात्रा के लिए रवाना किये।