नई दिल्ली ,16 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने आपसी हित के कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। दोनो देशों ने डिजिटल बुनियादी सेवाएं, जलवायु कार्रवाई, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और सतत विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग करने पर सहमति जताई।
यह भी पढ़े :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आदि महोत्सव का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम के विषय पर आधारित एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करने की दिशा में उन्मुख जी-20 अध्यक्षता के लिए भारत की प्राथमिकताओं पर भी जानकारी दी। इस बीच स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत भारत की पहल के लिए पूरा समर्थन दिया है।
[metaslider id="347522"]