त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: मतदाताओं की लगी लंबी कतार, CM साहा ने अगरतला में डाला वोट

अगरतला ,16 फरवरी  देश के उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया है। यहां मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने सभी सुरक्षा प्रबंध किए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच 3,337 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राज्य में शाम को 4 बजे तक मतदान होगा। 

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला।  इस दौरान उन्होंने ने कहा कि जनता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रही है। हमारे लिए यही चुनौती है कि प्रत्येक क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहे हैं लेकिन ये लोग(विपक्ष) कोशिश करेंगे कि ऐसा न हो। इसे लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने कहा कि गुरुवार को 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिनकारो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। 

यह भी पढ़े :-मंत्री अकबर 16 को कवर्धा दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल….

इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई है। इन चुनावों के बीजेपी-आईपीएफटी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है तो वहीं सीपीआई (एम)-कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा पूर्व शाही परिवार के वंशज प्रद्योत बिक्रम की पार्टी टिपरा मोथा भी चुनाव लड़ रही है।  साथ ही इन चुनावों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC भी कुछ सीटों पर दांव लगा रही है। बता दें कि राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर कुल 259 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इन वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]