SBI ने शुरू की 400 डेज वाली खास FD स्कीम, जबरदस्त Interest Rate के साथ मुनाफा कमाने का बढ़िया मौका

SBI FD Rate Hike: अगर आप अपनी जमा पूंजी को निवेश करने की सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको एक बेहतरीन मौका दे रहा है। बैंक ने 400 दिनों की एक खास कार्यकाल योजना (SBI 400 Days FD) पेश की है जहां 7.10% की दर से ब्याज दी जा रही है। यह स्कीम केवल 31 मार्च, 2023 तक के लिए मान्य है और 15 फरवरी से लागू हो गई है।

दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर ब्याज दरों में 5 बीपीएस से 25 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। इसमें सामान्य जमा के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक की FD पर भी दरों को बढ़ाया गया है।

READ MORE : Mahashivratri 2023 : भगवान शिव को अति प्रिय है बेलपत्र, जानिए महाशिवरात्रि पर बिल्वपत्र चढ़ाने का सही तरीका…

SBI FD की नई दर

नई दरों के अनुसार, एभारतीय स्टेट बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 3.50 से लेकर 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज मिल रही है।

बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज 2 साल से लेकर 30 महीनों से कम की एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।

जमा रकम सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरवरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक3.003.50 
46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक –4.50 5.00
180 दिनों से लेकर 210 से कम5.25 5.75 
 211 दिनों से लेकर 1 साल तक 5.75 6.25 
1 साल से लेकर 2 साल से कम तक  6.80 7.30 
2 साल से लेकर 3  साल से कम 7.00 7.50 
3 साल से लेकर 5 साल से कम तक 6.50 7.00 
5 साल से लेकर 10 साल तक 6.50 7.50 

बढ़ चुकी है EMI Landing Rate

जानकारी के लिए बता दें कि SBI ने निधि आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत को 10 आधार अंकों (bps) तक बढ़ा दिया है। इसका असर ये होगा कि ऑटो और होम जैसे लोन को लेना महंगा हो गया है।