India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 40 हजार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन कल तक

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर। भारतीय डाक के देश भर के विभिन्न सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया बुधवार, 16 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि डाक विभाग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 40,889 पदों पर भर्ती की जानी है। इस रिक्तियों में से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए निकाली गई है।

READ MORE : Janjgir Crime Breaking : पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर इशिका शर्मा की हत्या का किया पर्दाफाश, जानिये पूरा मामला…

डाक विभाग जीडीएस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु निर्धारित आखिरी तारीख को 40 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए किया गया है, जो कि केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को उस डाक सर्किल के लिए निर्धारित क्षेत्रीय भाषा में संचार करने में सक्षम होना चाहिए, जहां के लिए वे आवेदन कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, डाक विभाग में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन क्वालिफाईंग एग्जाम (मैट्रिक) के अंकों के आधार पर होगा। हर सर्किल के लिए प्राप्त हुए आवेदनों में से उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उम्मीदवारों को इस लिस्ट के अनुसार डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]