Online Scams से बचने के लिए अपनाएं RBI के ये टिप्स, कभी नहीं होगा नुकसान

डेस्क। आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड होना आम बात हो गई है। आपकी एक छोटी सी गलती का फायदा उठाकर जालसाज आपके खाते को साफ कर सकते हैं। ऐसे में हमें अपने खाते से जुड़ी जानकारियों को लेकर काफी सर्तक रहना चाहिए, जिससे आपके साथ कोई फ्रॉड न हो। इसे लेकर आरबीआई की ओर से कुछ टिप्स जारी किए गए हैं, जिनके बारे में हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

अपने जागरूकता कैंपेन ‘आरबीआई कहता है’ के तहत केंद्रीय बैंक की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को अपने ओटीपी, पिन पासवर्ड, लॉगइन आईडी, सीवीवी, डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड नंबर, पेन और आधार कार्ड का नंबर किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए। यहां तक अपने बैंक और सर्विस प्रोवाइडर के साथ भी नहीं।

READ MORE : Natural Hair Conditioner: बालों को बनाना चाहते हैं सॉफ्ट एंड हेल्दी, तो ट्राई करें ये नेचुरल कंडीशनर

लोन लेते समय रहे सर्तक

इससे पहले आरबीआई ने लोन को लेकर भी एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि कभी लोगों को जल्दी लोन लेने के चक्कर में गैर – विनियमित संस्थानों के पास नहीं जाना चाहिए। केवल आरबीाई द्वारा विनियमित संस्थानों से ही लोन लेना चाहिए। साथ ही लोन लेने से पहले लौटाने की शर्तों के बार में अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। नहीं तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

मौजूदा समय में सभी कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। ऐप्स की ओर से गोपनीय जानकारी जैसे कॉन्टैक्ट, मैसेज, लोकेशन, कैमरा, गैलरी इत्यादि तक पहुंचने की परमिशन मांगी जाती है। ऐसे में ऐप्स को परमिशन देने से पहले आपको खास सावधानी बरतनी चाहिए।

READ MORE : BIG BREAKING : 17 फरवरी को दो बड़ी फिल्में हो रही रिलीज, जानिये अब तक कितने की हुई कमाई?

ऑनलाइन फ्रॉड में आ रही कमी

केंद्र सरकार की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड पर लोकसभा में जानकारी दी गई थी कि साल दर साल भारत में ऑनलाइन फ्रॉड में कमी देखी जा रही है। 2019-20 में ये आंकड़ा 185 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में गिरकर 160 करोड़ रुपये और 2021-22 में गिरकर 128 करोड़ रुपये पर आ गया है।