पुलिस की कार्रवाई:6 साल से फरार चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर ओडिशा से हुआ गिरफ्तार

कोरबा,13 फरवरी(वेदांत समाचार)। 6 साल से फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने जेल दाखिल करा दिया है। पुलिस ने बताया कि चिटफंड कंपनी ग्रीन इंडिया मल्टी स्टेट मेंबर्स क्रेडिट ऑपरेटिव सोसायटी धरमानगर, फोरलेन ब्रम्हपुर-2 उड़ीसा जिसका शाखा कार्यालय घंटाघर भारतीय स्टेट बैक के ऊपर खोला गया था। कंपनी को उड़ीसा राज्य का बता मई 2012 से नवंबर 2013 तक नियमित रूप से संचालित रहा।

इस दौरान रिकरिंग डिपोजिट ग्रीन विकास डेली डिपोजिट, फिक्स डिपोजिट स्कीम (ग्रीन बचत), मंथली इनकम रोजगार, हाफ ईयर इनकम स्कीम, कवार्टली इनकम स्कीम का प्रलोभन देकर लोगो से रकम निवेश करवाया। जब निवेशकों को रुपए देने की बारी आई तो बोरिया बिस्तर समेटकर भाग निकले। शिकायत पर हुई कार्रवाई के बाद प्रकरण में आरोपी व कंपनी का डायरेक्टर प्रदीप कुमार सिंह पिता राजेन्द्र सिंह निवासी बरहमपुर गंजाम (उडीसा) फरार हो गया था। सिविल लाइन रामपुर की पुलिस ने उड़ीसा से उसे गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है।