रेलवे ने भगवान बजरंगबली को जारी किया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

भोपाल ,12 फरवरी  मध्य प्रदेश के मुरैना से अजब मामला सामने आया है। रेलवे ने हनुमान जी को ही अतिक्रमणकारी बताकर उन्हें नोटिस जारी कर दिया। जारी नोटिस में मोहलत भी दी गई है।

गौरतलब है कि मुरैना जिले में ग्वालियर श्योपुर ब्रॉडगेज का काम चल रहा है। रेलवे ट्रैक बिछा रहा है। रेलवे ट्रैक के रास्ते में कुछ मकान और एक हनुमान जी का मंदिर भी अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहा है। जिसके चलते मकान मालिक और हनुमान जी के मंदिर को रेलवे ने 8 फरवरी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि ‘हनुमान जी ने रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है इसलिए रेलवे द्वारा उन्हें 7 दिन का समय दिया जा रहा है’। 

यह भी पढ़े :-Raipur News : CPL-T20 : उद्घाटन मैच में दुर्ग ने भिलाई को हराया

हनुमान जी से वसूलेंगे खर्चा

7 दिन में अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी और इसका हर्ज खर्च हनुमान जी से ही वसूला जाएगा। इस नोटिस की एक-एक कॉपी सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और रेल सुरक्षा बल ग्वालियर को भी भेजी गई है। रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]