एक दिवस कबड्डी प्रतियोगिता में बागमाड़ा पहुंचे डॉ. सम्पत अग्रवाल

पिथौरा 12 फरवरी  ग्राम बागमाड़ा में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता आयोजकों ने पुष्प गुच्छों से स्वागत सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी एक स्फूर्ति देने वाला खेल है इस खेल के खिलाड़ी को बहुत ही चंचल होने के साथ पूर्वानुमान का गुण होना जरुरी है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा,स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़े :-Raipur News : अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग का राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन

नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर सेवा का लाभ लेने एवं अपने ग्रामों के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। एवं नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में फरवरी मार्च में सांकरा, गढफुलझर, पिरदा एवं बसना नगर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी दी।और कहा आप सभी अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी और सुझाव के लिए स्वास्थ्य शिविर में अवश्य पहुंचे। 

इस अवसर पर ग्राम पटेल विश्वनाथ पटेल, उप सरपंच सुनील चौधरी,ग्राम बैगा बिसेलाल, भाजपा नेता दुलसिंग यादव, महेंद्र पटेल, चौहान समाज प्रमुख रंजीत चौहान, मरार समाज प्रमुख अर्जुन पटेल, खीरसागर कैवर्त, नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान, नीलांचल महिला समिति अध्यक्ष सरिता यादव, उपाध्यक्ष राधिका पटेल, डोलामणी पटेल, घनश्याम पटेल, तेजकुमार पटेल ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शकगण व खिलाड़ी गण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]