CG BREAKING : गोबर खरीदी में लापरवाही, CEO जिला पंचायत ने दो पंचायत सचिव को किया निलंबित

कोण्डागांव, 11 फरवरी  जिले के दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। बता दें कि सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उलेरा के पंचायत सचिव लालसाय मरकाम तथा ग्राम पंचायत बेलगांव-2 के पंचायत सचिव सुमिल कुमार शोरी को गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में उक्त दोनों का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत माकड़ी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान इन दोनों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। है कि गोधन न्याय योजनांतर्गत अधिक से अधिक गौठानों में प्रति पखवाड़े न्यूनतम 30 क्विंटल गोबर क्रय किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के बावजूद संबंधित पंचायत सचिवों द्वारा दिसम्बर महिने के दोनों पखवाड़े तथा जनवरी महिने के प्रथम पखवाड़े में गोबर खरीदी के लिए कोई पहल नहीं किया गया।

READ MORE : CG ACCIDENT : तेज रफ्तार माजदा ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर माँ, बाप और बच्ची की मौत

उक्त गंभीर लापरवाही के लिए संबंधितों को जारी कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण लालसाय मरकाम पंचायत सचिव उलेरा तथा सुमिल कुमार शोरी पंचायत सचिव बेलगांव-2 को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल सचिवीय दायित्व से निलंबित किया गया है। लालसाय मरकाम पंचायत सचिव उलेरा के निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत ठेमगांव के सचिव जलीराम नेताम को सौंपा गया है। वहीं सुमिल कुमार शोरी पंचायत सचिव बेलगांव-2 के निलंबन अवधि में उक्त ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत उमरगांव के सचिव मनीराम नेताम को सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]