Raigarh News : भाजयुमो जिला मंत्री बनाए गए पवन पटेल

रायगढ़ ,11 फरवरी  ग्राम मुरा निवासी पवन पटेल को भाजयुमो जिला मंत्री बनाया गया है। विदित हो कि वे खरसिया विधान सभा के चपले मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष पद के दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। बतौर मण्डल अध्यक्ष उनकी कार्यशैली सराहनीय रही। उनकी आक्रामकता के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने भाजयुमो के जिला मंत्री के पद से नवाजा है। स्थानीय लोगों के हितों को लेकर मुखर रहकर सड़क की लड़ाई लड़ने वाले पवन पटेल ने स्थानीय उद्योग एसकेवाई  में दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिजनों को मुआवजा दिलाने हेतु साथियों के साथ जमकर हंगामा मचाया था। 

यह भी पढ़े:-Raigarh News : बालयोगी बाबा सत्यनारायण की तपोस्थली कोसमनारा में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि

साथ ही एसकेवाई प्लांट के द्वारा आसपास के क्षेत्र में फैलाए जा रहे प्रदूषण का भी पुरजोर विरोध किया था। जिंदल उद्योग की जनसुनवाई के दौरान स्थानीय जनता के हित के मद्देनजर प्रबंधन का खुलकर विरोध प्रदर्शन किया था। स्थानीय मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष के खिलाफ काला झंडा दिखाना हो, चाहे जेल भरो आंदोलन हो सभी आंदोलनों में पवन पटेल ने अपने साथियों के साथ बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाई। आक्रामक तेवरों वाले जनांदोलनकारी युवा पवन पटेल को जिला में स्थान देकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि सही सोच एवं कड़ी मेहनत के साथ कार्य करने वाले को पार्टी सदैव आगे रखने में विश्वास रखती है।