Raigarh News : बालयोगी बाबा सत्यनारायण की तपोस्थली कोसमनारा में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि

रायगढ़ ,11 फरवरी  आगामी 18 फरवरी को मनाए जाने वाले शिवपूजन के महापर्व महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर नगर मे भी तैयारी शुरु हो गई है। इसी कड़ी में बालयोगी बाबा सत्यनारायण की तपोस्थली कोसमनारा मे भी महाशिवरात्रि पूजन व मेले की तैयारियों को अंतिम रुप देने शनिवार 11 फरवरी को श्री सत्यनारायण बाबाधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। 

इस बैठक मे बाबाधाम कोसमनारा मे महाशिवरात्रि पूजन व मेले के दौरान शिवभक्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विचार विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पर्व के दौरान कोसमनारा मे उमड़ने वाले शिवभक्तों के लिए परिसर की सफाई से लेकर दर्शन, पूजन, जलाभिषेक समेत पंक्तिबद्ध व्यवस्था, पेयजल, बिजली, पार्किंग, अतिक्रमण मुक्त हाट बाजार समेत भण्डारा महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था को ट्रस्ट की ओर से सुगम बनाने की योजना बनाई जाएगी। महाशिवरात्रि पूजन पर बाबा सत्यनारायण धाम मे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, गंदगी तथा प्रदूषण मुक्त आराधना स्थल बनाने की दिशा मे संस्था अपने उल्लेखनीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने पूरी तत्परता से जुट गई है। 

उल्लेखनीय है कि बाबा सत्यनारायण की तपोस्थली कोसमनारा धाम का महात्म्य देश भर मे आस्था की मिसाल बन गया है। इस स्थान पर महाशिवरात्रि मे विशाल मेला भरता है और दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए व्यवस्था बनाने सत्यनारायण बाबा धाम ट्रस्ट की स्थापना की गई है, जो विशेष अवसरों पर सत्यनारायण धाम के धार्मिक आयोजन को निर्बाध सफल बनाने मे अपनी भूमिका का सफल निर्वहन करते आ रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]