मयंक अग्रवाल ने खेली 249 रन की पारी : रणजी सेमीफाइनल में कर्नाटक को 400 पार पहुंचाया; बंगाल ने MP को बैकफुट पर धकेला

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन के शतकवीर मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा। वह 249 रन बनाकर रन आउट हुए। इस पारी के दम पर उनकी टीम कर्नाटक ने पहली पारी में सौराष्ट्र के खिलाफ 407 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र ने पहली पारी में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल की टीम पहली पारी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 438 रन बनाकर आउट हुई। मध्य प्रदेश ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 56 रन बना लिए हैं।

9वें विकेट के लिए अग्रवाल ने जोड़े 91 रन
कर्नाटक ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन 229 पर 5 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अग्रवाल ने छठे विकेट के लिए शरथ के साथ 139 रन जोड़े। उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर 9वें विकेट के लिए विद्वत कवरेप्पा के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की। 429 बॉल में 249 रन बनाने के बाद मयंक रन आउट हुए। उनके विकेट के साथ ही कर्नाटक 407 रन पर ऑलआउट हो गई। सौराष्ट्र से चेतन साकरिया और केडी पटेल ने 3-3 विकेट लिए।

यह भी पढ़े :-Health Tips : इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैर में झनझनाहट, जानिए लक्षण और उपाय

सौराष्ट्र ने गंवाए 2 विकेट
दूसरे दिन सौराष्ट्र ने अपनी पारी शुरू की और 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। टीम के ओपनर हार्विक देसाई और शेल्डन जैक्सन 27-27 रन पर नाबाद हैं। जबकि ओपनर स्नेल पटेल (0) और विश्वराजसिंह जडेजा (22) पवेलियन लौट गए। विद्वत कवरेप्पा ने दोनों के विकेट चटकाए।

बंगाल ने MP को बैकफुट पर धकेला
दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल की टीम ने इंदौर में 307/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 6 विकेट गंवाए और 438 रन पर ऑलआउट हो गई। मध्य प्रदेश से कुमार कार्तिकेय को 3 विकेट मिले। वहीं, आवेश खान और गौरव यादव ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में मध्य प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 56 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए। यश दुबे 12 और हिमांशु मंत्री 23 रन बनाकर आउट हुए। सारांश जैन (17) और अनुभव अग्रवाल (4) नाबाद हैं। बंगाल से आकाश दीप और ईशान पोरेल को एक-एक विकेट मिला। बंगाल के लिए पहले दिन अनुस्टुप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने शतक जड़ते हुए 241 रन की पार्टनरशिप की थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]