Janjgir Crime : यातायात पुलिस द्वारा की गई मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही

जांजगीर, 10 फरवरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 36 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जिसमें मो.सा. मे तीन सवारी चलने वाले 21 वाहन के चालकों से 6300 रूपये, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाते पाये जाने पर 03 वाहन के चालक से 900 रूपये, नम्बर प्लेट अस्पष्ट होने के 02 वाहन के चालको से 600 रूपये, अवैधानिक रूप से नो पार्किग में खड़ी किये 02 वाहन के चालक से 600 रूपये, वाहन का हेड लाईट आधा काला नही पाये गये 08 वाहन के चालक से 2400 रूपये, कार्यवाही कर समन शुल्क लिया गया।

वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, मो.सा. मे तीन सवारी नही चलने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, नियंत्रित गति से वाहन चलाने, समझाईस दी जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]