Janjgir Crime : नव विवाहिता को प्रताडित करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 09 फरवरी । दिनांक 23.01.23 को रोहित कुमार कुम्हार निवासी अंधियारी पाठ द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नी श्रीमती सारिता कुम्हार उम्र 22 वर्ष घर में फासी लगा ली थी जिसे इलाज के लिये शासकीय अस्पताल अकलतरा ले गये थे जहाँ डॉक्टर द्वारा श्रीमती सरिता कुम्हार की मृत्यु हो जाना बताया गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग क्रमांक 05/2023 धारा 174 जाफी कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मृतिका नवविवाहिता होने से मृतिका का शव का पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी अकलतरा से कराकर सीएचसी अकलतरा में पोस्ट मार्टम कराया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के माता पिता व व परिजनों से पूछताछ कर कथन लिया गया जिनके द्वारा मृतिका के पति रोहित कुम्हार, ससुर चुन्नी लाल कुम्हार एवं सास मुन्नी बाई कुम्हार के द्वारा दहेज मे मोटर सायकल एवं कम सामान लाई हो कहकर प्रताडित करते थे। मर्ग जांच में मृतिका की मृत्यु उसके पति रोहित कुम्हार, ससुर चुन्नी लाल कुम्हार एंव सास मुन्नी बाई कुम्हार के द्वारा दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने से मृत्यु होना पाये जाने पर आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया दहेज मृत्यु का होना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध कमांक 66/2023 धारा 304बी, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।

प्रकरण नव विवाहिता की मृत्यु से संबधित होने एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी रोहित कुम्हार, उम्र 22 वर्ष चुन्नी लाल कुम्हार उम्र 60 वर्ष एवं मुन्नी बाई कुम्हार उम्र 55 वर्ष सभी निवासी अंधियारी पाठ अकलतरा को दिनांक09.02.23 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय निरी उमेश साहू, उनि, गजालाल चन्द्राकर प्र.आर. मनोज तिग्गा म.प्रआर अनिता पाटले, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे, म.आर. अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा।