राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने नवीन तहसील कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालय भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन

हरदीबाजार ,09 फरवरी । नवीन तहसील भवन हरदीबाजार लागत राशि 71.12 लाख एवं उप पंजीयक कार्यालय भवन हरदीबाजार लागत राशि 41.81 लाख रुपये से निर्माण हुआ जिसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के कर कमलों से फीता काटकर संपन्न हुआ । काफी पुराने समय से हरदीबाजार व आसपास के क्षेत्र के लोगों का सपना था कि हरदीबाजार तहसील बने ताकि राजस्व संबंधी कार्यों के लिए हरदीबाजार व क्षेत्र से पाली 30-40 किलोमीटर जाने की आवश्यकता ना पड़े जो कि आज पूरा हो गया। पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले बोधराम कंवर ने सपना देखा था कि लोगों को राजस्व संबंधी परेशानियों के लिए दूर जाने की जरूरत ना पड़े ग्राम हरदीबाजार में ही तहसील बने जिससे राजस्व संबंधी सभी कार्य हरदीबाजार में ही पूरा हो जाए, जो कि आज पूरा हो गया।

मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर का पटवारी संघ, अधिवक्ता संघ ,कोटवारों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि का भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरदीबाजार तहसील बन जाने से लोगों को छोटी-छोटी राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनका कार्य हरदीबाजार में ही हो जायेगा। हरदीबाजार तहसील के अंतर्गत 19 हल्का व 48 गांव आते हैं जिनको आने वाले समय में राजस्व कार्य में सुविधा मिलेगी। अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा मुझे जो मांग पत्र दिया गया है उसमें का कुछ मांग अभी जल्द ही पूरा हो जाएगा व कुछ मांग 15 दिवस के अंतर्गत पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। कुछ मांगों को मैं आगे भेज कर प्रशासनिक स्तर पर कराने का प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़े :-RBI ने लागू क‍िया नया न‍ियम : अब नहीं चल पाएंगे नकली नोट! जान‍िए क्‍या है ये न‍ियम…

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कोरबा व सांसद प्रतिनिधि मदनलाल राठौर, सभापति व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, जिला पंजीयक चित्रसेन पटेल, तहसीलदार हरदीबाजार रविशंकर राठौर, संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा चंद्रहास राठौर ,सदस्य खाद बीज निगम विभाग छत्तीसगढ़ शासन रमेश अहिर, सभापति व जनपद सदस्य संतोषी पाटले, सभापति व जनपद सदस्य व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस कोरबा ग्रामीण प्रभा सिंह तंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी सैय्यद कलाम,उप पंजीयक विश्वकर्मा जी, पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, उपसरपंच गणेश जगत, सुनील दुबे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगतराम साहू, आर आई हरदीबाजार ,हरदीबाजार पटवारी विवेक सिंह कंवर, कोटवार लखनदास महंत, युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरदीबाजार हरसेन महंत, शत्रुघन यादव, विजय जायसवाल, कन्हैया राठौर, लक्ष्मी बंजारे, कांति मधुकर, कुलदीप राठौर, इंद्रपाल सिंह कंवर, अधिवक्ता कमलकांत साहू, श्रवण रात्रे, रघुराज सिंह उईके, चंद्रकांता राठौर, इंद्रभूषण ओंडे, ईशाक खान, वकील शेखर के अलावा पटवारी, अधिवक्ता, कोटवार,ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदीबाजार चंद्रहास राठौर व आभार प्रदर्शन हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर के द्वारा किया गया।