नई दिल्ली ,08 फरवरी । स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार देश भर में सभी सरकारी अस्पतालों में एकीकृत चिकित्सा केन्द्र खोलेगी जहां आयुर्वेद और आधुनिक दोनों चिकित्सा पद्धतियों से मरीजों का इलाज किया जायेगा। डाक्टर मांडविया ने कल नई दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ एकीकृत चिकित्सा केन्द्र का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़े :-योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें : महेन्द्र छाबड़ा
उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी समृद्व हो सकता है जब इसके लोग स्वस्थ हों। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालयों ने आयुर्वेद तथा आधुनिक दवाइयों के माध्यम से एकीकृत चिकित्सा केन्द्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिये हाथ मिलाया है।
[metaslider id="347522"]