कोरबा, 08 फरवरी । विभिन्न दुर्लभ जीव जन्तु आए दिन रिहायशी इलाकों में दिखाई देते हैं और कई बार मुसीबत में पड़ जाते हैं। पर इस बार मामला दादर खुर्द गांव का है जहां एक बछड़ा लड़ते-लड़ते खुले कुआ में जा गिरा। पास में ही खड़े गांव के युवाओं ने उसको बचाने की तैयारी शुरू कर दी।
इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी गई। जिसके बाद सभी टीम का इंतजार करते हुए कुएं में उतरने के लिए रस्सी और लाइट की व्यवस्था करने में लगे रहे। कुछ देर के पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम के साथ पहुंचे और बछड़े को निकालने की रणनीति बनाई। रात होने के करण सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया।
आखिरकार पुरी तैयारी होने पर एक युवक लालू को कुएं में उतारा गया। जिसके बाद बड़ी सूझबूझ से बछड़े को रस्सी से बांधा गया तभी उस युवक ने देखा कि उछले पानी में एक सांप भी है। बड़ी निडरता से फिर काम को अंजाम देकर युवक को बाहर पहले खींचा गया, फिर धीरे-धीरे बछड़े को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया। तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली, इस बेजुबान को बचाने में काफ़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे। बछड़े को निकालने के पश्चात सभी ने कुएं को पाटने की बात कही, ताकि आगे इस तरह का कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो पाए और किसी की जान आफत न पड़े।
[metaslider id="347522"]