KORBA : उरगा पुलिस ने 3 किलो 800 ग्राम गांजा किया जप्त, नारकोटिक्स ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ की गई कार्यवाही

कोरबा, 07 फरवरी । पुलिस अधीक्षक कोरबा यु.उदय किरण के निर्देशन एंव अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना उरगा क्षेत्र में अवैध नशे पर कार्यवाही करने निर्देश पर निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में सायबर टीम कोरबा एंव उरगा पुलिस के द्वारा 06.02.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अवैध रूप गांजा रखकर ग्राम मड़वारानी बस स्टैण्ड में बिक्री करने ग्राहक का इंजार कर रहा है। मुखबीर की इस सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मड़वारानी की ओर टीम रेड कार्यवाही के लिये रवाना हुये, ग्राम मड़वारानी बस स्टैण्ड में संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति नीले रंग के बैग मादक पदार्थ गांजा था जिसकी कुल वजन 3 किलो 800 ग्राम, किमती 38000 रूपये है पकड़े गये आरोपी- आकाश राउत पिता जुगल राउत निवासी ग्राम बुन्द्राबनपुर थाना गोदिंया जिला ढेकानाल उडीसा के विरूद्ध थाना उरगा मे अप.क. 43 / 23 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी, सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, उनि बसंत साहु, स.उ.नि. संतराम सिन्हा, स.उ.नि. अजय सिंह, प्र.आर. चक्रधर राठौर, आरक्षक नितेश तिवारी, निलेश दिनकर, शिव कुमार चौहान, प्रदीप राठौर राजकुमार साहु, कौशल महिलांगे आरक्षक विकास कोशले, विपिन बिहारी नायक, विरेन्द्र पटेल, सुशील यादव, रवि चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]